टीम सावधान इण्डिया 077 की कार्यकारिणी की भंग

0
156

बीकानेर 11 अगस्त । सावधान इण्डिया077 के संयोजक,व अंतराष्ट्रीय अध्य्क्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया के द्वारा आज तत्काल प्रभाव से टीम सावधान इण्डिया 077 की सभी स्तर अर्थात अंतर्राष्ट्रीय स्तर राष्ट्रीय स्तर, प्रदेश स्तर, संभाग स्तर, जिला स्तर, देहात स्तर की सभी कार्यकारिणीयों को भंग करने की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है, टीम के सलीम भाटी, जितेंद सिंह सेंगर ने बताया कि आगामी एक माह के अंदर ही सबसे पहले अंतराष्ट्रीय स्तर पर नए सिरे से कार्यकारिणी के चुनाव संगठन के संविधान के अनुसार कराए जावेंगे,, इससे पहले कल दिनाँक,13,अगस्त 2022 से सावधान इण्डिया 077 का विश्व स्तरीय सदस्य्ता अभियान चलाया जायेगा। संगठन के नियमानुसार संगठन में हर स्तर की कार्यकारिणी में उन्ही समर्पित कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी चुना जवेगा जिन्होंने कम से कम 21बार रक्क्त दान किया हो ,31से अधिक सड़क दुर्घटनाओं मै घायलों को अस्पतालों तक पहुंचाया हो 51से अधिक लापता लोगों को उनके परिजनों से मिलाया हो या नारी निकेतन, अपना घर, आश्रमों आदि तक पहुंचाया हो, कम से कम 251गो धन की रक्षा की हो,101 लावारिसों की मदद की हो,11से अधिक कन्यादान करवाये जा चुके हों, कोरोना मैं वास्तविक सेवा मय प्रमाण के की गई हो,, 51से अधिक उन लोगों के शवों का अंतिम संस्कार करवाया हो जो परिवार आर्थिक कारणों वस अपनो के सवों का अंतिम संस्कार नही करवा पा रहे थे,, गर्मियों में जरूरत लोगों तक निशुल्क पानी की व्यवस्था करवाई हो, आदि आदि जैसे अनुकरणीय कार्यों को निशुल्क, निश्वार्थ, रूप से सेवा के कार्य करने वाले ही टीम के सदश्य बन सकेंगे, भदौरिया ने बताया टीम के द्वारा निर्धारित फार्म को भर कर समाज सेवा से जुड़े लोग हमारी टीमसे जुड़ सकेंगे, सदस्य्ता फार्म भी निशुल्क तथा सदस्य्ता भी निशुल्क प्रदान की जावेगी,, सदस्यता बबात व्यक्तिगत आई, डी, एक पासपोर्ट साइज की फ़ोटो, 11 डोकोमेंट्स सेवा से जुड़े हुए, अंतराष्ट्रीय कार्यालय,,भदावर हाउस, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी बीकानेर डाक द्वारा भेजने होंगे,, सदस्यता फार्म मोबाइल नंबर9414368077पर सम्पर्क कर प्राप्त किये जा सकेंगे,

सदस्यता फार्म निशुल्क, सदस्य्ता भी निशुल्क,सभी आवेदन by पोस्ट स्वीकार किये जावेंगे,ये गैर राजनीतिक संगठन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here