अंडर 16 जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आज फिर लगे दो शतक
अंडर 16 जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगीता
बीकानेर 26 अगस्त। जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रही अंडर 16 क्रिकेट चैंपियनशिप में आज खेले गए मैच में टीम B ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 408 रन बनाए । जिला क्रिकेट संघ के रतन सिंह शेखावत ने बताया कि बीकानेर ने बताया कि
युवराज सिंह ने 102 और सचिन सेन ने 185 रनों का योगदान दिया । टीम C की तरफ से पवन व्यास ने 3 विकेट दीपांशु सेन ने 2 विकेट अतुल सेन ने दो विकेट लिए जवाब में उतरी टीम C मात्र 29.3 ओवर ही खेल सकी और पूरी टीम 100 रन पर आउट हो गई जिसमें जीत पुरोहित ने सर्वाधिक 36 रन बनाए टीम B की तरफ से राहुल और महिपाल ने 3=3 विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलवाई।