बीकानेर 01 अगस्त । अग्रवाल चेतना समिति व्यास कॉलोनी बीकानेर में तीज महोत्सव 31 जुलाई 2022 को बहुत धूमधाम से आयोजित किया गया। समाज की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सुरभि अग्रवाल ने यह कार्यक्रम का आयोजन किया उन्होंने बताया कि मंगल आरती गेम्स ,गायन ,नृत्य ,अंताक्षरी, रेडम गेम्स ,चूड़ी गेम्स, वे कई अन्य गेम के साथ समाज की लगभग 100 से अधिक महिलाओं ने 3 तीज महोत्सव का आनंद लिया सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी समाज की महिला इकाई में श्रीमती निशा अग्रवाल, रेखा गोयल, आराधना चौधरी,अंजू अग्रवाल, वंदना गोयल ,रितु मित्तल , शीला अग्रवाल, शालू अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, पद्मिनी अग्रवाल, अन्य महिलाओं का सहयोग रहा ।
विजेता महिलाओं को श्रीमती सुरभि अग्रवाल के द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए और सभी को धन्यवाद दिया गया ।सभी महिलाओं को शीघ्र मिलने की मंगलकामना की ।
इस आयोजन में सभी महिलाओं बंदेहज,लहरिया, परिधान में नजर आई।