बीकानेर 30 अगस्त । श्रीगंगानगर जिले के घड़साना बार संघ के पूर्व
अध्यक्ष विजय सिंह झोरड़, जिन्होने घड़साना क्षेत्र में
बढ़ रहे नशे के विरूद्ध अभियान चलाया। जिस पर पुलिस
अधिकारियों द्वारा अधिवक्ता स्व. विजय सिंह झोरड़ को
झूठे मुकदमों में फंसाने व मारपीट की धमकियों से परेशान
किया जाता रहा हैं, ऐसे में शारीरिक व मानसिक रूप से
प्रताडित होकर अधिवक्ता स्व. विजय सिंह झोरड़
दिनांक 29 अगस्त को आत्महत्या करने को विवश हो गये
और अधिवक्ता स्व. श्री विजय सिंह झोरड़ ने अपनी जीवन
लीला समाप्त कर ली।
ऐसे में इस घटना के विरोध स्वरूप बीकानेर बार
एसोसिएशन, बीकानेर मंगलवार को बीकानेर
न्याय क्षेत्र के सभी न्यायालयों में न्यायिक कार्यों के
बहिष्कार की घोषणा करती हैं तथा राजस्थान सरकार से
के उक्त प्रकरण में दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ तुरन्त
कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही करने व अधिवकता के
परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग करती हैं व
दिवंगत आत्मा की शांति हेतु शोक सभा आयोजित करके श्रद्धांजलि दी गई।