बीकानेर, 12 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव का आगाज आज उपखंड स्तरीय सामूहिक गायन से हो गया है। उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी ने क्षेत्र के नागरिकों को आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाने का आह्वान करते हुए कहा है कि क्षेत्र के जन जन का मन यही गाएं कि ऊंचा रहें तिरंगा हमारा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा। चौधरी ने कहा कि हर गांव हर घर तिंरगा फहराएं और अमृत महोत्सव के श्रेष्ठ भावों से जुड़ें। चौधरी ने आयोजन में शामिल सभी विद्यार्थियों का आभार जताया। रूपा देवी राजकीय विद्यालय के मैदान में आयोजित सामूहिक गायन में अनेक स्कूलों के 2500 से अधिक विद़्यार्थियों ने भाग लिया। दीप प्रज्ज्वलन व ध्वजारोहण के साथ समारोह प्रारम्भ हुआ और देशभक्ति 5 गीतों के बाद राष्ट्रगान के साथ पूर्ण हुआ।
सभा में शान से लहराते नजर आए तिरंगे।
श्रीडूंगरगढ़.खेल मैदान में अनेक स्कूलों के विद्यार्थी अपने हाथों में तिरंगा थामे पहुंचे। सभा में तिरंगे युवा पीढ़ी के हाथों में अपनी शान से लहराते हुए नजर आए। विद्यार्थियों ने वंदे मातरम व भारत माता की जय का उद्घोष किया जिससे पांडाल गूंज उठा और उपस्थित जन देश भक्ति के रंग में रंग गए।
मंच पर रहें ये उपस्थित, इन्होंने संभाली व्यवस्थाएं।
श्रीडूंगरगढ़ . कार्यक्रम में मंच पर मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी डॉ दिव्या चौधरी उपस्थित रही। चौधरी के साथ सीओ दिनेश कुमार, सीआई वेदपाल शिवराण, सीबीईओ शीशराम कुलहरि, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय की प्रधानाचार्य विमला गुर्जर, जनप्रतिनिधि पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा सहित अनेक पार्षदगण मौजूद रहें। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. राधाकिशन सोनी ने किया व मंच संयोजन राजू शर्मा ने किया। आयोजन की समस्त व्यवस्थाएं नगर पालिका व बिजली बोर्ड, जलदाय विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग ने की। आयोजन की मॉनिटरिंग आदूराम जाखड़, उमाशंकर सारण, रामनिवास बाना, बजरंगलाल पूनिया, मोतीराम ने किया। यहां अनेक विद्यालयों का स्टॉफ मौजूद रहा।
इन स्कूलों ने लिया भाग।
श्रीडूंगरगढ़.आयोजन में कस्बे के अनेक शिक्षण संस्थानों के सैंकड़ो विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिनमें भारती निकेतन, जयपुर पब्लिक स्कूल, संस्कार इनोवेटिव स्कूल, ए. जी. मिशन स्कूल, ब्राइट फ्यूचर स्कूल, सेसोमू स्कूल, मॉर्डन राजस्थान, बाल निकेतन स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ताल मैदान, राजकीय कन्या महाविद्यालय, शिव उच्च माध्यमिक विद्यालय, सनसाईन स्कूल, राजकीय रूपा देवी स्कूल, सरस्वती स्कूल, महाराणा प्रताप स्कूल, नानु देवी आर्दश विद़या मंदिर, श्रीमती माली देवी कोडामल बाहेती बालिका आदर्श विद्या मंदिर के विद्यार्थी शामिल रहें।