स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण सहित विविध कार्यक्रम
बीकानेर गंगा शहर16 अगस्त।
तेरापंथ भवन, गंगाशहर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री शांतिकुमार जी एवं विद्वान सुशिष्य मुनि श्री जितेंद्र कुमार जी के सान्निध्य में तिरंगा ध्वजारोहण सहित विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। प्रातः ध्वजारोहण हुआ। जिसमें श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा, आचार्य श्री तुलसी शांति प्रतिष्ठान, तेरापंथ न्यास, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, किशोर मंडल, कन्या मंडल, अणुव्रत समिति, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम आदि संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्यों की सहभागिता रही।
तेरापंथ युवक परिषद् गंगाशहर के निर्देशन में तेरापंथ किशोर मंडल द्वारा ‘आजादी में तेरापंथ धर्मसंघ का योगदान’ विषयक विशेष कार्यक्रम समायोजित हुआ। यश बैद ने ओ देश मेरे गीत से मंगलाचरण किया। कन्या मंडल ने असली आजादी अपनाओ पर प्रस्तुति दी। किशोर मंडल के सदस्यों ने रोचक परिसंवाद के माध्यम से देश के लिए आचार्य तुलसी, आचार्य महाप्रज्ञ व आचार्य श्री महाश्रमण जी के महनीय अवदानों का चित्रण किया। ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों ने देश भक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी।
मुनि श्री जितेंद्र कुमार जी ने कहा कि देश के चारित्रिक विकास में शुरुआत से तेरापंथ धर्मसंघ का महणीय योगदान रहा है। तेरापंथ के आचार्यों ने अणुव्रत, प्रेक्षाध्यान, जीवन विज्ञान, अहिंसा यात्रा जैसे अनेकों आयामों द्वारा व्यक्ति, समाज, राष्ट्र के नैतिक उन्नयन की दिशा में कार्य किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आरएसएस के श्री जेठानंद व्यास ने आजादी के इतिहास का वर्णन किया। सुश्री सुरभि नाहर ने काव्य पाठ किया। मंच संचालन श्री देवेन्द्र डागा ने किया।
कन्या मंडल द्वारा ‘आजादी का जश्न रंगों के संग’ रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सोनिया–सपना बोथरा की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्रीमती रेखा चोरड़िया एवं शेफाली सिंघी निर्णायक रही।
देश के सबसे बड़े रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन
मुनिश्री के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद द्वारा अभातेयूप के तत्वावधान में 17 सितंबर को देश भर में होने जा रहे मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के बैनर का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि आरएसएस से श्री जेठानंद व्यास, आचार्य श्री तुलसी शांति प्रतिष्ठान अध्यक्ष श्री महावीर रांका, तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर के अध्यक्ष श्री अरूण नाहटा, सभा मंत्री श्री रतन छलानी, प्रायोजक श्री बालचंद, मदनलाल परिवार की तरफ़ से श्री महावीर बोथरा सहित तेयुप सदस्यों ने बैनर का लोकार्पण किया।