बीकानेर, 01 अगस्त । आर्कियोलॉजी एण्ड एपिग्राफी सोसाइटी की साधारण सभा के सदस्यों की बैठक दिनांक 31 जुलाई को सोसाइटी अध्यक्ष प्रो. बी.एल. भादानी की अध्यक्षता में सोसाइटी के कार्यालय में आयोजित हुई। इस बैठक में सचिव पद के लिए डॉ. राजेन्द्र कुमार एवं कोषाध्यक्ष के पद हेतु डॉ. मोहम्मद फारुक को साधारण सभा द्वारा सर्वसम्मति से चुने जाने के उपरान्त उनका अभिनन्दन किया गया। इसके अतिरिक्त सचिव द्वारा निर्देशित समिति ने सोसाइटी के संवर्द्धन एवं कुशल संचालन हेतु पांच सहायक समितियों के गठन का प्रारुप एवं सम्बद्ध नियमावली सदन में प्रस्तुत की, जिसे समग्र चर्चा के उपरान्त सर्वसम्मति द्वारा पारित कर दिया गया। इस बैठक के अवसर पर प्रो.बी.एल. भादानी, डॉ. राजेन्द्र कुमार, डॉ. नितिन गोयल, डॉ. मोहम्मद फारुक, डॉ. मुकेश हर्ष, डॉ. सुखाराम, शिव कुमार व्यास एवं गिरीराज पारीक आदि मौजूद रहे।