बीकानेर 25 अगस्त । आज 11,07 बजे मेरे पास एक महिला का फ़ोन आया कि पी, बी, एम, कैम्पस स्थित आंख, कान, नाक व गला विभाग,, यानी ई, एन, टी, हॉस्पिटल के प्रवेश द्वार के पास पांच सौचालय बने हैं। सावधान संस्था के दिनेश भदोरिया ने बताया कि यह शौचालय नगर निगम बीकानेर के द्वारा संचालित किए जाते हैं मगर इन सभी सौचालय पर ताले लगे हुए हैं ऐसे में माताओं बहनों के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मैंने उसी समय पी, बी, एम, सुपरिटेंडेंट साहब से संपर्क साधने की कोशिश की गई तो पता चला कि वो न्यायालय समन्धित कार्यो वस व्यस्त हैं फिर मैंने उनके पीए से संपर्क कर माताओं बहनों को सुविधा उपलब्ध होने के बाद भी नही मिल पाने की शिकायत की व खुली चेतावनी दी है कि जनहित में तथा खास तौर पर मां बहनों को हो रही समस्याओं को आगामी चौबीस घण्टे मैं इन शौचालयों को नहीं खोला तो सभी पांचों तालों को तोड़ कर ये जन सुविधा को प्रारम्भ नहीं किया गया तो टीम सावधान इण्डिया 077 के द्वारा सीधी कार्यवाही कानूनी नियमों के तहत की जावेगी।