बीकानेर 18 अगस्त। राजस्थान सरकार के काबीना मंत्री बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष डॉक्टर चंद्रभान कल दिनाक 19 अगस्त 2022 को दोपहर 1 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया की सर्किट हाउस में शहर जिला कांग्रेस कमेटी उनका स्वागत अभिनंदन करेगी उसके बाद डॉ.चंद्रभान जी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन के बारे में चर्चा करेंगे संवाद करेंगे।
कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में बीकानेर शहर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गण, पीसीसी सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, विधानसभा और लोकसभा प्रत्याशी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष, चारो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, बीकानेर नगर निगम के कांग्रेसी पार्षदजन,पार्षद प्रत्यासी जिलाकांग्रेस के सभी पदाधिकारीगण यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, सहित सभी विभागों, प्रकोष्ठों, और कांग्रेसी विचारधारा से जुड़े सभी संगठनों के प्रदेश और जिला पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।