बीकानेर ,30 अगस्त । केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल,भाजपा नेता गुमानसिंह राजपुरोहित ने श्री नवयुग रामदेव सेवा समिति बीकानेर के राणेरी कैंप पर पहुंचकर यात्रियों क़ी भोजन सेवा की ।
इस अवसर पर भी लीड बैंक मैनेजर एम एम एल पुरोहित, दाउलाल पुरोहित ,राम प्रसाद आचार्य ,राजेन्द्र पुरोहित,मुकेश पुरोहित ,आनंद पुरोहित ने भी सेवा सहयोग किया एवं अतिथियों का स्वागत किया ।