बीकानेर 31 जुलाई । 300 वर्ष पुरानी तपोभूमि आचार्य श्री धर्णीधर महादेव मंदिर में आज रविवार को गंगा जल से सहस्त्र घट अभिषेक किया गया। पंडित जय किशन पुरोहित के सानिध्य में समाजसेवी रामकिशन आचार्य, कर्मचारी नेता भँवर पुरोहित, दुर्गा शंकर आचार्य, माल चंद सुथार, पार्षद किशोर आचार्य, पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य, रोटरी क्लब के शेखर आचार्य, जय किशन आचार्य, रामेश्वर माली, भाजपा नेता दीपक व्यास, कर्मचारी नेता कैलाश आचार्य, कैलाश पुरोहित, नरेंद्र आचार्य, कांग्रेस नेता आनन्द जोशी, महेंद्र आचार्य सहित धर्णीधर भक्त मंडल के भक्तो द्वारा किया गया।
आचार्य श्री धर्णीधर मंदिर ट्रस्ट के सचिव जितेंद्र आचार्य ने बताया की सहस्त्र घट अभिषेक 51 पंडितों के साथ मंत्रोचारण के साथ किया गया। इस अवसर पर माइनिंग इंजीनियर राजेंद्र सिंह बलारा, माइनिंग विभाग के महेंद्र सैनी, सोनिया सोनी, राजेंद्र चाहल, गिरिराज जोशी, राजेश चुरा, मोटू लाल हर्ष सहित भारी संख्या में धर्णीधर भक्त मंडल के पदाधिकारि एवं सदस्य मौजूद थे।
सहस्त्र घट अभिषेक का आयोजन धर्णीधर ट्रस्ट, सनातन धर्म सत्संग मंडल, धुमावती माता ट्रस्ट, प्रखर परोपकार मिशन, धर्णीधर महादेव मंदिर एवं पर्यावरण समिति द्वारा किया गया।
इस अवसर पर यज्ञ भी किया गया जिसमे पंडित जय किशन आचार्य , शुभम आचार्य, मोहित आचार्य, ऋषि आचार्य, यश वर्धन आचार्य आदि भक्तों ने आहुतियाँ दी। इसके बाद धर्णीधर महादेव का भव्य श्रृंगार किया गया।