बीकानेर, 23 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश के अनेक प्रमुख नेता आगामी दिनों में बीकानेर के दौरे पर रहेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के अनुसार गुरुवार, 25 अगस्त को ब्राह्मण समाज भवन निर्माण के शिलान्यास और भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी, चित्तौड़गढ़ सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी जोशी, चौमूं विधानसभा से विधायक और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहेंगें।
जिलाध्यक्ष सिंह ने बताया कि बुधवार सायंकाल तक अरुण चतुर्वेदी बीकानेर सर्किट हाउस पहुँच जाएंगे जहाँ पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका अभिनंदन किया जाएगा ।