गेबना पीर का उर्स (मेला) 21 अगस्त को मनाया जायेगा।
बीकानेर 17 अगस्त । दरगाह हजरत गेबना पीर (अब्दुल रहमान शाह) का उर्स (मेला) 21 अगस्त रविवार को मनाया जायेगा। यह जानकारी दरगाह हजरत गेबना पीर मुजावीर सेवा समिति मौहल्ला कुरैशियान के दरगाह मुजावीर खुरशीद मोहम्मद सचिव वसीम कुरैशी ने दी है। उर्स बीकानेर से 9 किलोमीटर दूर चावड़ों की बस्ती के पास मनाया जायेगा। कमेटी के मौजिज मेम्बर की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। इस मीटिंग में मौजूद साबीर (गोल्डी), तनवीर अहमद, इन्तेखाब (पिन्दु), मो. खालिद
(घल्लू), राशीद भुट्टा (लाला) तालीब हसन एडवोकेट,
इदरीश मोहम्मद, मेला कमेटी मइनुदीन भिश्ती, परवेज अहमद, अरशद कुरैशी, राजु खां, खैरदीन खां, सफदर अब्बाश, पीर मइनुदीन कुरैशी, अशफाक अली, आरिफ मौलानी, चांद अली रंगरेज (देशनोक) आदि शामिल थे।