बीकानेर 13 अगस्त । स्वतंत्रता की 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के रूप में गौरव सेनानी एसोसिएशन बिकाणा, सनराइज अकादमी माध्यमिक विद्यालय रानी बाजार , श्री सार्दुल राजपूत छात्रावास बीकानेर, शहीद मेजर शयोनाथ सिंह जी के परिवार द्वारा आज कीर्ति स्तंभ पब्लिक पार्क से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व सेना के अधिकारी, सादुल राजपूत छात्रावास के विद्यार्थी, सनराइज अकादमी के बालक एवं बालिकाओं व बीकानेर के अनेक गणमान्य एवं प्रतिष्ठित नागरिकों ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मोहन सुराणा ने झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को प्रारंभ किया, यह तिरंगा यात्रा कीर्ति स्तंभ पब्लिक पार्क से प्रारंभ होकर वॉर मेमोरियल टावर के अंदर जाकर सभा के रूप में संपन्न हुई। सभा में मोहन सुराणा, श्रीमती इंदिरा वालेचा, कर्नल हेम सिंह शेखावत, कर्नल बी के मजूमदार ने संबोधित किया व स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए भारतीय सैनिकों द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर भारत विकास परिषद के जय भगवान गोयल, ओंकार सिंह मोरखाना ,करणजीत सिंह, जय सिंह भाटी, रेवन्त सिंह जाखासर, राजेंद्र सिंह भाटी, तरुण पाल चुघ, इंदर सिंह भाटी श्याम मोदी, कुबेर सिंह शेखावत, जतिन सहल, वीरेंद्र सिंह नरुका, इत्यादि बीकानेर के संभ्रांत नागरिक उपस्थित थे श्री प्रदीप सिंह चौहान ने सभी को भारतीय ध्वज तिरंगे को रखने की नीति को समझाया कार्यक्रम के अंत मे कर्नल हेम सिंह शेखावत ने सब का धन्यवाद ज्ञापित किया ।