बीकानेर 17 अगस्त । अल्पसंख्यक मोर्चा बीकानेर शहर द्वारा रात 12 बजे जश्ने आजादी के पहले पल को रेखांकित करते हुए एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन बीकानेर शहर के हृदय स्थल कोटगेट पर आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का आगाज बीकानेर में एक अनूठी पहल साबित हुआ। देश भक्ति में डूबे इस पूरे कार्यक्रम ने पूरे शहर को रोमांचित करते हुए देशभक्ति के हिलोरो में डूबो दिया ।
ढोल, ताशे, नगाड़े, मिठाईयां,आतिशबाजी के शानदार नजारों के साथ साथ जानदार देश भक्ति के तराने बजाते डीजे पर पूरे शहर को थिरकने पर मजबूर कर दिया ।
गंगा जमुनी तहजीब के इस अनूठे संगम में सभी धर्मो के लोग एक दूसरे को कंधो पर उठाकर ऐसे जश्न में डूबे की पूरा शहर इस आजादी के प्रोग्राम में एक सूत्र में नाचता गाता दिखा ।
प्रोग्राम में जिला अध्यक्ष उस्मान गनी, रमजान अब्बासी, इमरान समेजा, एडवोकेट सिकन्दर भाटी,सानू भाटी, साजिद भुट्टो,सोहनलाल, मोदी जी, मोहम्मद हुसैन डार, प्रोमिला गोतम, भारती जी,महबूब नूरानी,साहिल सोडा,अशरफ काजी,सनी मुगल अन्य कार्यकर्ता, वह हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।