बीकानेर 12 अगस्त । गौ ग्राम सेवा संघ राजस्थान के राज्य व्यापी आह्वान पर आज बीकानेर गोशाला संघ व गौ ग्राम सेवा संघ के शाखा ने जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन ।
इसके ज्ञापन के प्रदर्शन का नेतृत्व गौ ग्राम सेवा संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सूरजमालसिंह नीमराना, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई व उपमहापौर राजेंद्र पवार ने किया।
वह इस प्रतिनिधिमंडल ने आज बीकानेर जिले के प्रभारी मंत्री,लालचंद कटारिया से सर्किट हाउस में भैंट कर ज्ञापन प्रेषित किया।
इस अवसर पर बिहारी लाल विश्नोई जी ने कहा कि राज्य सरकार अति शीघ्र इस लंपी डिजीज को महामारी,को राज्य आपदा घोषित करें और इसके लिए प्रत्येक जिले में अति शीघ्र संविदा कर्मियों व खाली पड़े पदों पर भर्ती करके चिकित्सक और सहायक सेवा करने वाले कर्मचारी उपलब्ध करवाए जावे।प्रत्येक जिले में औषधियां उपलब्ध हो, वैक्सीन उपलब्ध हो, राज्य सरकार द्वारा अति शीघ्र वैक्सीन डोज घर-घर जाकर लगाने की व्यवस्था की जाए। व केंद्र सरकार के निर्देशानुसार राज्य सरकार कार्य को प्रारंभ करें।
इस अवसर पर बीकानेर नगर निगम के उपमहापौर राजेंद्र पवार ने कहा कि बीकानेर शहर में भी लंपी रोग से ग्रस्त गोवंश की संख्या अधिक है, गौशालाओं को छोड़कर निराश्रित गोवंश की स्थिति ज्यादा खराब है, राज्य सरकार अति शीघ्र गोपालन विभाग से 1-1 करौड रुपए प्रत्येक जिले को आवंटित करें। और निराश्रित गोवंश की व्यवस्था अति शीघ्र करें।
इस अवसर पर संगठन के सूरजमालसिंह नीमराना ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक ग्राम क्षेत्र में कोरन्टाइन सेंटर बनावे, वहां पर एक चिकित्सक उपलब्ध कराएं, निराश्रित गोवंश के लिए भी अलग से व्यवस्था की जाए, घर घर पर जांच हो, रोग ग्रसित गोवंश के उपचार, पौष्टिक आहार की व्यवस्था राज्य सरकार अपने स्तर पर करवा दें।
इसमें राज्य सरकार को संवर्धननीधि 2016 में एकत्रित हुए पैसे में से आपदा के लिए रखे गए 10% फंड से अति शीघ्र राशि जारी करें। वर्तमान में राज्य सरकार के पास में आपदा प्रबंधन में लगभग 300 करोड रुपए पड़ा है उस में से प्रत्येक जिले को एक 1-1करौड रुपए जारी करें,और पूरी मेडिसिन की व्यवस्था, उस फंड से की जावे तो ज्यादा अच्छा रहेगा। इससे सरकार पर आर्थिक भार भी नहीं आएगा। और गोवंश की समुचित व्यवस्था हो जाएगी।
यदि समय रहते राज्य सरकार ने ऐसे कदम नहीं उठाए तो राजस्थान में देसी गोवंश पर बहुत बड़ा दुष्प्रभाव होगा, गोवंश समाप्ति के कगार पर पहुंच जाएगा।
आज के इस ज्ञापन में संगठन के संयोजक महेंद्रसिंह लखासर ने कहा कि यदि सरकार समय रहते यह कार्य नहीं करती है तो संगठन को दोबारा धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा।
बीकानेर गोशाला संघ के महामंत्री निरंजन सोनी ने बताया कि राज्य सरकार ने जो अभी व्यवस्था की है वह ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर है सरकार अति शीघ्र पूर्ण व्यवस्था करें अन्यथा आंदोलन किया जाएगा आज के ज्ञापन में राजाराम धारणिया जांगलू गौशाला,मोखराम धारनिया, मोतीराम बनिया, प्रेम सिंह घुमांदा,भंवर लाल जी माडिया, लक्ष्मीनारायण अर्जुनसर, जस्साराम लालासर, देवीलाल ऊपनी, शीशपाल गिरी गोस्वामी, पार्षद अनूप गहलोत, रघुनाथ सिंह शेखावत, चांदवीरसिंह, अशोक उभा,अश्वनी बरेनिया, राजेंद्र सिंह कक्कू, जुगल जी पारीक, शंकर लाल पारीक, सत्यनारायण स्वामी,शंकर लाल अक्कासर ,विक्रम सिंह सत्तासर , जगमाल सिंह इन्दपालसर,भैराराम नाई, हनुमान सिंह अंनकिसर, हनुमान जी झाड़ेली, हनुमान जी जसरासर, धर्माराम जी, नरेश सारस्वत, भागीरथ सिंह, मनोज कुमार सेवक , लीला बिश्नोई, मोहन जी साध देशनोक, प्रकाश पारीक ,प्रकाश गहलोत, मुंह सिंह शेखावत, सुशील जैतपुर,वह बीकानेर जिले की श्री डूंगरगढ़, नोखा, छतरगढ़, खाजूवाला, श्री कोलायत, लूणकरणसर, बीकानेर तहसील क्षेत्र की गौशालाओं के प्रतिनिधि वह शहर के गो भक्तों ने भाग लिया।