शिवजीराम देहडू जाट के सुपौत्र पुरखाराम मीरा देवी के सुपुत्र बीरबल राम देहडू निवासी ठुकरियासर तथा बिरमसर के दोहिते ने अपने पूर्वजों का नाम किया अमर
तोलाराम मारू
श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर, 07 अगस्त। उप खंड श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के ग्राम ठुकरियासर निवासी बीरबल राम देहडू जाट किसान पुत्र ने मानव समाज के लिए एक प्रेरणादाई मिसाल कायम की है ।
ग्राम तोलियासर भेरू जी के प्रसिद्ध धाम पर सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति तथा गरीब तबके के अनेकों आवासीय मकानों को प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मानकर तोड़ दिया गया था । जिनके रहने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी।
जैसे ही बीरबलराम देहडू को मालूम पड़ा स्वयं मौके पर गए । उपस्थित पीड़ित परिवार वालों ने अपना दुखड़ा सुनाया। जो खुले आसमान में बच्चों के साथ बेठे हुए थे। यह देखकर बीरबल राम के मन में दया का सागर उमड़ पड़ा। सभी पीड़ित परिवारों को कहा कि तुम्हारे रहने के लिए मै स्वयं निशुल्क भूमि दूंगा।। उपस्थित लोगों ने बताया कि ये परिवार बहुत गरीब है। स्वयं मकान नहीं बना सकते।
बीरबल राम को बहुत करुणा आई और कहा कि मैं आपके लिए निशुल्क आवास भी बना कर दूंगा लोगों को खुशी हुई और तहे दिल से बीरबल राम का आभार व्यक्त किया बीरबल राम ने जो कहा वही किया 2 दिन बाद ही सभी को निशुल्क पट्टे बीरबल राम ने अपनी भूमि में से बना कर दिए और रजिस्ट्री का शुल्क भी बीरबल राम ने स्वयं वहन किया ।उसके बाद तत्काल जहां भवन बनने जा रहे हैं सभी भवनों तक बिजली और पानी की लाइन की व्यवस्था भी करवाई गई। विधायक गिरधारी लाल महिया की उपस्थिति में निर्माण कार्य के लिए ईट बजरी और सीमेंट की भी व्यवस्था बीरबल राम द्वारा करादी गई। निर्माण कार्य स्थल तक बिजली पानी की व्यवस्था भी करादी गई है। विधायक गिरधारी लाल महिया एवं पीड़ित परिवारजनों तथा ग्राम वासियों ने बीरबल राम देहडू का आभार व्यक्त किया कहा कि धन्य है ।ऐसे माता-पिता जिन्होंने बीरबल राम जैसे लाल को पैदा किया। जिन्होंने उजड़े हुए घरों को पुनः बसाने का निर्णय लिया है। बीरबल राम ने मकान बनाने के लिए निर्माण सामग्री डलवा कर शुभ मुहूर्त मे पाया भी लगाकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। ठुकरियासर श्री डूंगरगढ़ तहसील बीकानेर जिले राजस्थान में ऐसा आदर्श प्रेरणादायक कार्य करने वाले बीरबल राम देहडू जैसे बहुत ही कम सज्जन मिलते हैं ।जो पीड़ित परिवार की सहायता के लिए तत्पर तैयार रहते हैं ऐसे भामाशाह पर आमजन को गर्व है।