बीकानेर, 20 अगस्त। को बीकानेर जिले के महाविद्यालयों के ईएलसी अधिकारियों की ट्रेनिंग राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में की गई l जिला निर्वाचन प्रशिक्षण प्रकोष्ठ की तरफ से डा. वाई.बी.माथुर, डॉ एस. एल. राठी डॉ. शमिन्दर् सक्सेना, डॉ. विपिन सैनी ने आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र के साथ में जोड़ने हेतु वोटर हेल्पलाइन एप से प्रशिक्षण प्रदान किया l इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जी पी सिंह ने अध्यक्षीय उद्बोधन में इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला l कार्यक्रम का संचालन डॉ साधना भंडारी ने किया तथा ईएलसी जिला नोडल अधिकारी डॉ मैना निर्वाण ने बीकानेर जिले में सभी राजकीय व निजी महाविद्यालयों में छात्र छात्राओं को जोड़ने के लिए समयबद्ध कार्यक्रम प्रस्तुत किया l बीकानेर संभाग के सहायक निदेशक, कॉलेज शिक्षा डॉ राकेश हर्ष ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आव्हान किया कि हम अधिकाधिक लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़कर अपने जिले की रैंकिंग सुधारने में अपनी भूमिका निभाए।