बीकानेर 20 अगस्त । वन हैंड स्टोन वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सरंक्षक एवं समाजसेवी भगवानाराम डूडी एवं कांग्रेस नेता रामेश्वर लाल डूड्डी की मातोश्री के निधन पर स्टोन वेटलिफ्टर एवं पटेल बाल विहार व्यायामशाला के पहलवानों ने शोक प्रकट करते हुए आत्मीय भाव से श्रद्धांजलि प्रकट की है। इस अवसर पर पटेल बालविहार व्यायामशाला के संचालक जगन पुनियां, पहलवान महेंद्र सिंह चौहान, वन हैंड स्टोन वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट पहलवान महावीर कुमार सहदेव सहित सभी पहलवानों ने डूड्डी के निवास स्थान पर जाकर शोक प्रकट करते हुए डूड्डी के माता श्री के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पहलवान महेंद्र सिंह चौहान ने कहा की माताजी वृद्धा अवस्था में भी तरोताजा थी,जब कुछ समय पहले मिला तो खूब बातचीत हुई और आशीर्वाद भी दिया। पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने बताया कि आज के समय में इस तरह की सुसंस्कारित मां नहीं मिल सकती। घर की उन्नति में महिला का विशेष योगदान रहता है और आशा देवी भी उन्हीं में से एक महिला थी।
इन्होंने भी जताया शौक- अरुण कुमार पांडे,सुशील कुमार डूड्डी,जसविंदर सिंह,नवलाराम सियाग,मान सिंह सिहाग,प्रदीप कुमार स्वामी उर्फ कमांडो,धर्माराम आर्य,प्रदीप चौधरी,भवानी सिंह,प्रदीप सिंह चौहान,ललित कुमार छंगाणी,अमर सिंह ट्रामा,सहीराम,राम प्रताप उर्फ छोटू, रामप्रसाद,लक्ष्मण सारस्वत,नैमपाल सियाणा,रोमन घोड़ेला,प्रवीण डेरू,सवीन लांबा, पालाराम,लक्ष्मण सारस्वत,रामदयाल,रामप्रसाद, शिव सारस्वत, सलीम, नारायण सिंह, जमाल घोसी आदि लोगों ने डूड्डी के निवास स्थान पर जाकर शोक संवेदना प्रकट की।