डॉ.अबरार पँवार का सर्वोदय बस्ती में हुआ अभिनंदन

0
149

CMHO डॉ.अबरार पँवार का हुआ अभिनंदन, डेंगू को लेकर किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश।

बीकानेर 21 अगस्त । रविवार को CMHO डॉ. अबरार पंवार ने UPHC सर्वोदया बस्ती का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड की सेम्पलिंग बढ़ाने के दिशा निर्देश दिए और डेंगू को देखते हुए लार्वा नष्ट करवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर RMRS के सदस्य और पार्षद जावेद पड़िहार ने स्मृति चिन्ह भेंट कर और साफा पहनाकर नवनियुक्त CMHO डॉ. अबरार पंवार जी का स्वागत किया। इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. बेनज़ीर अली ने डेंगू और कोविड टीकाकरण के सम्बंध में डिस्पेन्सरी में हो रहे कार्यो की जानकारी दी।
CMHO सर ने डिस्पेन्सरी के आस-पास जमा बरसाती पानी मे एन्टी लार्वा एक्टिविटी करवाई।
इस अवसर पर पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ. अब्दुल सलीम, नर्सिंग ऑफिसर अमित शर्मा, लेब सहायक मोहम्मद ताहिर, अर्जुन सिंह, आबिद भाटी, निशा सोनी(ANM) आदि उपस्थिति थे।