बीकानेर 06 अगस्त । शिक्षाविद एवं समाज सेवी डॉ. शुक्लाबाला पुरोहित के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित सचित्र पुस्तक “डॉ. शुक्लाबाला पुरोहित: व्यक्तित्व एवं कृतित्व” का लोकार्पण स्थानीय लक्ष्मीनिवास पैलेस होटल में राजस्थान के राज्यपाल महामहिम श्री कलराज मिश्र और राजस्थान सरकार के शिक्षा,कला और संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला द्वारा किया गया।
उच्च शिक्षा विचार मंच द्वारा प्रकाशित और शिक्षाविद,लेखक- संपादक एवं व्यंग्यकार प्रोफेसर डॉ. अजय जोशी द्वारा संपादित इस पुस्तक में डॉ. पुरोहित की शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में किये गए उल्लेखनीय योगदान का सचित्र विवेचन किया गया गया है। लोकार्पण अवसर पर विख्यात सर्जन डॉ. एन. के. पारीक भी उपस्थित थे। मंच के अध्यक्ष डॉ. अजय जोशी ने बताया कि इस पुस्तक का अंग्रेजी संस्करण “मल्टी डायमेंशनल पर्सनालिटी: डॉ. शुक्लाबाला पुरोहित” शीघ्र ही प्रकाशित हो रही है।