विश्व के सबसे व्यापक रक्तदान शिविर को मिल रहा अविश्वसनीय सहयोग
सरदारपुरा 25 अगस्त । भारत के रक्तदान के क्षेत्र में व्यापक कार्य करने वाली संस्था अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की शाखा तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के तहत आयोज्य विशाल रक्तदान शिविर 17 सितंबर 2022 को किया जाएगा ।
मानव सेवा के कार्य को मिल रहा है जबरदस्त प्रतिसाद एम.बी.डी.डी के संदर्भ में सुश्री विनिता जी सेठ को आगामी 17 सितंबर को होने वाले मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के संदर्भ में एमबीडीडी राज्य प्रभारी श्री कैलाश जी जैन, संयोजक श्री अक्षय जी दुग्गड, तेयुप सदस्य श्री आशीष जी वडेरा, श्री मिलन जी बांठिया द्वारा की अहम शिष्टाचार भेंट ।
परिषद् के अध्यक्ष महावीर चौधरी ने बताया कि अभातेयुप रक्तदान के क्षैत्र में कार्य करने वाली सबसे वृह्द संस्था है और अपनी शाखा परिषदों के माध्यम से सदैव सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहती है।
परिषद के मंत्री निर्मल छल्लानी ने कहा की यह सर्वश्रेष्ठ माध्यम है, अपना कर्तव्य और प्रेम देश के प्रति जाहिर करने के लिए । इस रक्तदान शिविर आप रक्त देकर जी महानिया कार्य आप करते है उसकी तुलना शायद ही किसिसे की जा सकती है ।
इस अवसर पर शिविर के मुख्य संयोजक कैलाश जैन व संयोजक अक्षय दुगड ने बताया कि यह विशाल रक्तदान शिविर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा द्वारा काफी जगह यह महानीय कार्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सह-संयोजक कार्तिक चोपड़ा और योगेश तातेड ने कहा कि इस मानव कल्याण कार्य के समाज के सभी वर्गों को से यही अपेक्षा है की वोह इस रक्तदान शिविर में आकर जनहित कार्य को सफल बनाएंगे । यह जानकारी एमबीडीडी के मीडिया प्रभारी ऋषभ श्यामसुखा ने दी ।