दूसरे दिन भी तालाबंदी व धरना प्रदर्शन जारी रहा

0
192

पाँचू में दूसरे दिन भी तालाबंदी व धरना प्रदर्शन जारी रहा, पूर्व प्रधान व सरपंच ने किया धरने का समर्थन

पाँचू बीकानेर 27अगस्त। पाँचू गांव में शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सियागों की ढाणी रूपलाई नाडी में शिक्षकों की मांग व गांव के चारो सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में साइंस कॉमर्स विषय की मांग को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल पर तालाबंदी करके धरना प्रदर्शन शुरू किया था वो दूसरे दिन शनिवार को भी लगातार जारी रहा।
शनिवार सुबह भी ग्रामीणों ने स्कूल का ताला नही खोला और धरना प्रदर्शन जारी रखा और इस धरने प्रदर्शन को शनिवार से पाँचू सरपंच प्रतिनिधि रामचंद्र चौधरी व पूर्व प्रधान प्रतिनिधि भंवरलाल गोरछिया ने समर्थन देते हुवे कहा कि ग्रामीणों की मांगें न्यायोचित है और वो इस आंदोलन में बच्चों व ग्रामीणों के साथ है।


शनिवार सुबह ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की तरफ से एक टीम ने आकर गांव वालों से समझाईस की ओर स्कूल का ताला खोल कर धरना प्रदर्शन समाप्त करने के लिए कहा मगर ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे।
ग्रामीणों की मांग है कि सियागों की ढाणी स्कूल में सारे रिक्त पद भरे जाएं व गांव की चारो सीनियर सेकेंडरी स्कूल जिनमे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाँचू, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाँचू ढाणी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पाँचू व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सियागों की ढाणी में साइंस कॉमर्स सब्जेक्ट शुरू किए जाए तभी वो आंदोलन खत्म करेंगे।
दूसरे दिन भी जारी इस धरने प्रदर्शन पर ग्रामीणों से मिलने शिक्षा विभाग या प्रशासन का कोई बड़ा अधिकारी मिलने नही आया इसे लेकर भी ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों ने कहा है कि सोमवार को इन मांगों को लेकर वो बड़ा आंदोलन करेंगे तब जाकर सरकार उनकी सुनवाई करेगी।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि रामचंद्र चौधरी, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि भंवरलाल गोरछिया, हड़मान गोदारा, शिवलाल चौधरी, लक्ष्मीनारायण सियाग, धर्माराम छुरंग, उमाराम थोरी, किशन सियाग, हुकमाराम गोदारा, श्रवण चौधरी, गंगाराम सियाग, रूपाराम राव, शंकरलाल साउ, बंशीधर शर्मा, भंवरलाल सियाग सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here