बीकानेर 22 अगस्त । राजस्थान रोडवेज के रिटायर्ड करमचारियों को दो माह जून व जुलाई की पेंशन आज 23 अगस्त तक नहीं मिलने से दैनिक खाने,पीने,दवाओं, के अभाव में जीवनयापन ठप्प सा हो गया है। इधर रोडवेज के मुख्यालय द्वारा कोई आश्वासन या अधिकृत सूचना नहीं होने से करमचारियों में आक्रोश और अधिक बढ रहा है।अगस्त माह भी समाप्ति होने पर तीन माह की पेंशन का भार बढ जायेगा।
शाखा सचिव गिरधारीलाल ने बताया कि रोडवेज के उच्च अधिकारी सरकार से अनुदान मिलने पर ही वेतन,पेंशन मिलने की रट लगा रहे हैं जबकि सरकार भी कोई सुनवाई नहीं कर रही और ना ही समय पर रोडवेज को अनुदान दे रही है।इन दो पाटों के बीच में करमचारी आर्थिक चपेट में आ रहे हैं।वरिष्ठ करमचारियों की कोई सुनने वाला नहीं है जिसका खेद है।
मजबूरन मंगलवार को दिन के 10.30 से 11.00 मध्य में केन्द्रीय बस स्टैंड पर बीकानेर रोडवेज के अधिकारियों का घेराव कर दो माह की पेंशन देने का ज्ञापन सौंपेंगे।
फिर भी कोई सुनवाई नहीं होने पर बड़ा क्रमिक आंदोलन करने से भी नहीं चूकेंगे।