बीकानेर 17 अगस्त । रा. प्रा. वि. नैणों का बास में आजादी के अमृत-पर्व धूमधाम से मनाया गया। शाला प्रभारी निशाद बानो ने बताया कि महोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता सालूराम नैण ने की तथा विशेष अतिथि ग्राम सरपंच रामदयाल गोदारा रहे ।
समारोह में भामाशाह गौरी शंकर एवं ओमप्रकाश ने विद्यालय में दस कुर्सियां साथ मे दो टेबल देने की घोषणा की।
कार्यक्रम के अन्तर्गत सरपंच रामदयाल गोदारा एवं ग्रामीणों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
अन्त में शाला स्टाफ श्रीमती निशाद बानो एवं रतन लाल भद्रवाल ने सभी पधारे हुए लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
श्रीमती समीना भी मौजूद रही।