बीकानेर 26 अगस्त । फिट@50 ट्रान्स हिमालयन महिला अभियान टीम की भारत की प्रथम एवरेस्ट विजयिनी सुश्री बचेन्द्री पाल, डा. सुषमा बिस्सा, चेतना साहू व मेजर कृष्णा दुबे नेे आज पतंजलि प्रमुख बाबा रामदेव से शिष्टाचार मुलाकात की और ट्रांस हिमालय अभियान हेतू राशन, च्यवनप्राश व औषधियां प्रदान करने हेतू आभार जताया । एडवेंचर फाउण्डेशन के सचिव आर के शर्मा ने बताया की दल की सदस्याओं ने बाबा रामदेव को अभियान और फिट रहने के विषय पर चर्चा करते हुए यात्रा की कठिनाइयों के बारे में बताया ।