बीकानेर 05 अगस्त । हिमालय परिवार के कार्यकारिणी के सदस्यों की मीटिंग श्रीमती रजनी कालरा के निवास पर हुई। जिसका उद्देश्य हिमालय परिवार की अध्यक्षा भाजपा की उपाध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही श्रीमती सुषमा बिस्सा जो लगभग 5 हजार किलोमीटर ट्रांस हिमालयन अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न करते हुए 8 तारीख की शाम को ट्रेन द्वारा बीकानेर पहुंचेगी ।
उनका भव्य स्वागत किया जाए इस संदर्भ में की गई। सभी सदस्यों के द्वारा निर्णय लिया गया कि उनके स्वागत में रेलवे स्टेशन से एक भव्य मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा अमृत महोत्सव के उपलक्ष में निकाली जाए। यह यात्रा अंबेडकर सर्किल, तुलसी सर्कल, पब्लिक पार्क ,केइएम रोड होती हुई जवाहर नगर तक जाए। जिसमें लगभग डेढ़ सौ मोटरसाइकिल तिरंगा लगाए हुए यात्रा में शामिल हो। इस मोटरसाइकिल यात्रा में सभी युवा वर्ग एवं मातृशक्ति का भरपूर सहयोग प्राप्त हो और इनकी उपलब्धियों के विषय में बीकानेर वासियों को ज्ञान प्राप्त हो। राजस्थान की एकमात्र चयनित महिला इस अभियान को बिना किसी कठिनाई के पार करते हुए बीकानेर पहुंचेगी l