बीकानेर 07 अगस्त । पशुओं में चल रही चर्म रोग की बीमारी से बीकानेर जिले में पिछले कुछ दिनों से ग्राम जयमलसर ,बदरासर, कावनी , मेहरासर व आसपास के गांवों में काफी मात्रा में पशु मर चुके है और निरन्तर रूप से मर रहे है विभाग की तरफ से अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है लेकिन अधिकांश अधिकारियों के मोबाइल नम्बर स्विच ऑफ है इस पर आचार्य ने बताया कि पिछले एक महीने से लंपी रोग से पीड़ित गौपालक हताश है। मृत्यु की बढ़ती दर को देखते हुए भी प्रशासनिक अधिकारी लापरवाही बरत रहें है व मेडिसिन की पूरी व्यवस्था नहीं है देश व प्रदेश में लंपी रोग से गायों की लगातार मौत होना चिंता का विषय है ।
रामकिशन आचार्य
पूर्व शहर जिलाध्यक्ष
बीकानेर