बीकानेर 03 अगस्त । राजस्थान पीएचईडी तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री जयगोपाल जोशी एवं जिलाध्यक्ष अखेचन्द मारू जिला शाखा बीकानेर द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम पोस्ट कार्ड अभियान की शुरूआत की है। इस संबंध में हाल ही में मुख्यमंत्री ने वर्ष में दो बार पदौन्नति करवाने का निर्णय किया है । हमारा संगठन इसका आभार व्यक्त करता है ।
परन्तु पिछले 30-35 वर्षो से अल्प वेतनभोगी वर्कचार्ज कर्मचारी अपनी पहली पदौन्नति की प्रतीक्षा का इन्तजार कर रहे है। मुख्यमंत्री का ध्यान वर्कचार्ज संवर्ग की ओर आकर्षित करवाने हेतु पोस्ट कार्ड के माध्यम से अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों को पदौन्नति प्रक्रिया में शामिल करने की कृपा करे। यह एक गैर वित्तीय मांग है । इससे वर्कचार्ज कर्मचारियों के परिवार के हजारों सदस्यों में खुशियाँ छा जायेगी ।