पीबीएम अस्पताल का जन्म मृत्यु पंजीयन कार्यालय प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक खुला रहे, अन्यथा होगी सख्त कार्यवाही

0
193

बीकानेर, 10 अगस्त। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने पीबीएम अस्पताल के जन्म मृत्यु पंजीयन कार्यालय को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक अनिवार्य रूप से खुला रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस दौरान यदि कार्यालय बंद पाया गया तो जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि बुधवार को इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई कि कार्यालय दोपहर 3 बजे बंद हो जाता है और इसके बाद आम आदमी का कार्य नहीं हो पाता। इस पर संभागीय आयुक्त ने शिकायत को क्रॉस वेरिफाई करवाया। इस दौरान कार्यालय बंद मिला। इसके मद्देनजर उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित समयावधि में कार्यालय बंद पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोताही अस्वीकार्य होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here