बीकानेर 05 अगस्त । पेंटर विकास समिति बीकानेर का गठन बीकानेर के समस्त घरेलू पेंटर की मौजूदगी में हुआ। इसका रजिस्ट्रेशन नंबर 3अगस्त 2022को प्राप्त हुआ जिसका नंबर हैं COOP/2022/Bikaner/201489 हैं।
समिति का अध्यक्ष सेंटर अकबर अली को बनाया गया है । इस अवसर पर अध्यक्ष अकबर अली ने बताया सचिव पद पर हाजी सिराजुदीन को और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर बाबू लाल सेवग उपाध्यक्ष पद पर जमील अहमद और जाहिद खलीफा को और कोषाध्यक्ष पद राजा परिहार को और सलाहकार पद पर मोहमद अजहरुद्दीन और समरोज खान को सह सचिव पद पे असलम उस्ता और जाहिद उस्ता और संगठन मंत्री के पद पर मोहम्मद हुसैन डार और वीरेंद्र पासवान और वाजिद खलीफा को और मीडिया प्रभारी तसलीम अहमद को नियुक्त किया गया है।