बंगला नगर में सीवर लाइन डलवाने की मांग,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र कल्ला से मिले वार्डवासी
बीकानेर, 24 अगस्त। बीकानेर के बंगला नगर वार्ड नंबर 21 के नागरिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र कल्ला से मुलाकात करने के लिए उनके निवास पर पहुंचे जिसमें बंगला नगर वार्ड नंबर 21 में लगभग 5 साल से अधूरी पड़ी सीवर लाइन डलवाने की मांग की गई जिसमें बंगला नगर गजनेर रोड गली नंबर एक गली नंबर 2 गली नंबर 3 तथा इनकी उप गलियां क्षेत्र तय्यब मस्जिद मुस्तफा मस्जिद नायक बस्ती बाल्मीकि बस्ती रामदेव मंदिर के पास इन सभी गलियों में पाइप लाइन बिछाने की मांग की गई जिसकी एस्टीमेट बने हुए लगभग 3 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है तथा पिछले 5 साल से नाली मरम्मत काम नहीं हुआ है जिससे जगह-जगह से नालियां टूटी हुई है नाली मरमत वह क्रॉस बनाने की भी मांग रखी गई।
इस संबंध में महेंद्र कल्ला के द्वारा नगर निगम आयुक्त प्रशासन बीकानेर को अवगत कराया। जल्दी टेंडर लगाने की बात की गई तथा नागौरी तेली समाज का सामुदायिक भवन जिसका लगभग विधायक कोटे का काम साल भर से बंद पड़ा है जिसकी एजेंसी पीडब्ल्यूडी बीकानेर है उसको शुरू कराने की भी मांग की गई तथा गली नंबर 1 में पीएचईडी विभाग की खाली पड़ी जमीन मैं लगभग 6 माह पहले पीएचईडी विभाग के द्वारा 13 लाख रुपए का चारदीवारी करने के लिए टेंडर किया गया था जिसका काम अभी तक चालू नहीं हुआ है। इस संबंध में भी बात की गई तथा वार्ड नंबर 21 में विधायक कोटे से अलग-अलग सामुदायिक भवनों में आदरणीय मंत्री महोदय डॉ बी डी कल्ला के द्वारा विधायक कोटे से राशि स्वीकृत की गई थी जिसमें नगर निगम बीकानेर नगर विकास न्यास बीकानेर तथा पीडब्ल्यूडी विभाग बीकानेर को एजेंसी बनाया गया है नगर विकास न्यास के द्वारा भूमि रिपोर्ट जिला परिषद लगभग 1 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है इस संबंध में भी आदरणीय वार्ड वासियों द्वारा काम शुरू करवाने की मांग रखी गई तथा 2004 में नगर विकास न्यास बीकानेर के द्वारा सर्वे सूची बनाई गई थी जिसके अनुसार पट्टे बनाने की भी मांग रखी गई। जिन साथियों के सूची में नाम नहीं है उनके बिजली-पानी के कनेक्शन राशन कार्ड के आधार पर पट्टे बनाने की भी मांग रखी गई । प्रतिनिधिमंडल में बंगला नगर के पूर्व पार्षद हसन अली गौरी, सोनिया गांधी ब्रिगेड के ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम खिलजी ओबीसी विभाग के महासचिव रिजवान खान खन्ना मदरसा कमेटी के अध्यक्ष खेर दिन राठौड़ मकबूल खान सैयद मोहम्मद इशाक एडवोकेट बिलाल अहमद खिलजी मोहम्मद सलीम गोरी, मोहम्मद इस्लाम खिलजी ब्लॉक अध्यक्ष सोनिया गांधी ब्रिगेड आदि शामिल रहे। लगभग बंगला नगर वार्ड की टीम के 100 कार्यकर्ता कांग्रेस के नेता से मिले। महेंद्र कल्ला ने आश्वासन दिया जल्दी सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू करवाने की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी तथा विधायक कोटे के काम जितने भी पेंडिंग है जल्दी शुरू करा दिए जाएंगे सामुदायिक भवन का काम जो बंद पड़ा है वह जल्दी संबंधित अधिकारियों से बात करके चालू कराया जाएगा 2004 नगर विकास न्यास बीकानेर की सूची बनाई गई थी जिसके अनुसार सभी की फाइलें तैयार करके तथा जो फाइलें नगर विकास न्यास में जमा है उनको पट्टे बनाने की भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मंत्री महोदय डॉ बी डी कल्ला 25-26 अगस्त को बीकानेर पधारेंगे तब सभी अधिकारियों को निर्देश देकर बंगला नगर वार्ड नंबर 21 के सभी विकास कार्य शुरू कराए जाएंगे।