बीकानेर सीएमएचओं डॉ.अबरार और चुरू मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.बिनावरा का अभिनंदन

0
178


बीकानेर, 07 अगस्त। जिले के नव नियुक्त सीएमएचओं डॉ.अबरार पंवार एवं चुरू मेडिकल कॉलेज के नव नियुक्त प्राचार्य डॉ.विजेन्द्र बिनावरा का रविवार को बीकानेर चिकित्सा जगत के चिकित्सकों ने गर्मजोशी के साथ अभिनंदन किया गया। अजमेर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.वीबी सिंह के सादुलगंज स्थित पर आयोजित इस अभिनंदन कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सों ने डॉ.पंवार और डॉ.बिनावरा को नई जिम्मेदारी के लिये शुभकामनाएं देकर दोनों का माल्यापर्ण कर अभिनंदन किया।

इस मौके पर डॉ.वीबी सिंह ने कहा कि हमारे लिये गर्व की बात है कि बीकानेर चिकित्सा जगत के सेवाभावी डॉक्टर्स आज प्रतिष्ठित पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे है । उन्होने कहा कि बीकानेर के चिकित्सकों की खासियत है कि वह जहां भी नियुक्त होते है अपने सेवाभाव और कृतव्यनिष्ठा से अपनी अलग पहचान बनाते है। हमारी शुभकामनाएं है कि बीकानेर के नये सीएमएचओं डॉ.अबरार पंवार और चुरू मेडिकल कॉलेज प्राचार्य बने डॉ.विजेन्द्र बिनावरा चिकित्सा जगत में अपनी अलग पहचान बनाये। इस मौके पर एसपी मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ.सुरेन्द्र वर्मा,पीबीएम ट्रोमा सेंटर प्रभारी डॉ.बीएल खजोटिया,ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ.एनएल महावर,डॉ.बीएल मीना,डॉ.विजय तुंदवाल,डॉ.हरीश आर्य,डॉ.रोहिताश्व कुलरिया,डॉ.कुसुम सिंह,लोजपा जिलाध्यक्ष रमजान मुगल,विक्रम सांखला समेत अनेक प्रबुद्धजन मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here