बीकानेर 05 अगस्त । बीकानेर मुस्लिम समाज की जानिब से चिकित्सा क्षेत्र की शान जनाब डॉ अबरार साहब बीकानेर CMHO बनने पर आज पंडित धर्म कांटा के पास मारवाड़ स्टील पर उनका भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।
इस दौरान जाकिर नागौरी,अता हुसैन कादरी ने साफा पहनाकर उनका सम्मान किया।
भारत सरकार पुरातत्व विभाग के पूर्व सदस्य साजिद सुलेमानी ने कहा हम सभी राजस्थान सरकार का धन्यवाद करते हैं डॉ अबरार को सीएमएचओ बनाकर बीकानेर जिले के चिकित्सा क्षेत्र में और शानदार तरीके से जनता की सेवा और सरकार द्वारा चिकित्सा क्षेत्र के जितने भी जनहित के लाभ है जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
इस प्रोग्राम में हाजी कलाकार, हाफिज अब्दुल रहमान, साजिद सुलेमानी, एडवोकेट मोहम्मद असलम, डॉ अब्दुल वाहिद,पार्षद असलम HMR,अकरम नागौरी, एडवोकेट शमशाद अली,इनायत अली कुरेशी, मोहम्मद अकरम सुलेमानी, मेहताब दमामी,नजरुल इस्लाम, नफीस सुलेमानी,असीम सैयद, महबूब दाऊदी,मुस्तकीम कलाकार,मोहम्मद अली रोल वाला,मोहम्मद हसन, मोहम्मद साबिर,अब्दुल रज्जाक,उस्मान भाटी, मोहम्मद शरीफ चौहान, वाहिद कुमारी वाला, माहीन हसन, नासिर नागौरी, फरदीन, मोहम्मद गुलजार, वासिद अली, इरफान साहब, सोनू पठान,मोहम्मद जावेद, मोहम्मद इमरान, साजिद खान,व कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होकर इस सम्मान समारोह में डॉ अबरार साहब को माला पहनाकर पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान व स्वागत किया।