बीकानेर, 01 अगस्त। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि हर बालिका को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण लेकर अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं को सतर्क और सशक्त बनाना चाहिए।
संभागीय आयुक्त ने सोमवार को डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में सेल्फ डिफेेंस प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण के माध्यम से बालिकाओं में आत्मविश्वास का संचार होता है। इसके जरिए बच्चियां स्वयं को मानसिक और शारीरिक तौर पर अधिक मजबूत बनाकर किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए खुद को तैयार कर सकती हैं।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, शिक्षा व उच्च शिक्षा विभाग और पीएसटी एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल और कॉलेज में पढने वाली लगभग दो हजार बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग का लक्ष्य रखा गया है।