मित्रता दिवस पर महिलाओं ने लिया हर घर तिरंगा हर मन तिरंगा का संकल्प

0
154


बीकानेर 07 अगस्त । मित्रता दिवस पर आज ऑल इज वेल परिवार से जुडी महिलाओं ने हर घर तिरंगा हर मन तिरंगा का संकल्प लिया | परिवार से जुडी मोनिका सिंघवी ने बताया कि महिलाएं आगे आकर हर अभियान को सफल बनाने का हौसला रखती है और आज मित्रता दिवस पर ऑल इज वेल परिवार की महिलाओं ने अपने घर, अपने प्रतिष्ठान एवं अपनी गली मोहल्लों में भारत सरकार एवं जिला प्रशासन के इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प उठाया है।

परिवार की मोनिका पचीसिया ने बताया कि परिवार की महिलाएं घर घर जाकर नागरिकों को अपने घरों में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित करेंगी | डॉ. आरती काबरा ने बताया कि भारत सरकार के इस प्रकल्प को पूरा करवाने में महिलाएं भी कहीं पीछे नहीं रहेगी और देश के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होना चाहिए कि देश में मनाए जा रहे 75 वें स्वाधीनता दिवस को हर्शोलास के साथ मनाएं | परिवार की कीर्ति लड्ढा ने बताया कि भारत सरकार के इस अभियान से देश के नागरिकों में आजादी एवं आजादी के लिए शहीद हुए जवानों के प्रति भावना की जागृति होगी | इस अवसर पर शीतल पित्ती, मोनिका प्रजापत, संजू बाहेती, मोनिका कंसल, संगीता, विद्या, पूनम, स्वेता जाजू, रेखा सोलंकी, संगीता राठी, मधु, वर्षा, रचना, ध्रुविका, वान्या, अविका, आदिश्री, लव्या आदि शामिल हुए |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here