ग्राम पंचायत मोमासर में पटवार भवन का निर्माण का मातृश्री कानिदेवी धर्मपत्नी श्री खींवराज जी संचेती मोमासर की स्मृति में इनके परिवार द्वारा बनाए गये भवन का हुआ लोकार्पण।
श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर 02 अगस्त। पटवार घर का उद्घाटन मीणा ने किया।
मुख्य अतिथि:- सरपंच सरिता संचेती ग्राम पंचायत मोमासर
अध्यक्षता:- श्री खींवराज जी संचेती मोमासर, प्ररेक:- जुगराज जी संचेती उपसरपंच ग्राम पंचायत मोमासर, आज के इस कार्यक्रम में तहसील प्रशासन ,तहसीलदार:- राजवीर, पूर्व तहसीलदार :-ओमप्रकाश मीणा
नायब तहसीलदार :-जयनारायण ,गोपीराम नाई, पटवारी मोमासर चंद्रशेखर, पटवारी आडसर:- जयप्रकाश, संचेती परिवार महेंद्र , श्रवण फतेहचंद सहित गांव के गणमान्य लोगो द्वारा पधारे हुए मेहमानों का स्वागत माला ओर सोल पहनाकर किया गया । उल्लेखनीय है कि जब से सरिता देवी ग्राम पंचायत मोमासर की सरपंच बनी है तब से लगातार विकास के लिए अनेकों कार्य हुए हैं ।भामाशाह द्वारा दिल खोलकर के सरपंच सरिता देवी और उपसरपंच जुगराज संचेती को सहयोग दे रहे हैं। और जिस से श्री डूंगरगढ़ की सबसे बड़ी पंचायत में विकास के नए नए आयाम स्थापित हो रहे हैं।
गांव के वार्डपंच ओर अन्य गणमान्य गोपालराम गोदारा, चोखाराम गोदारा, चंनणा राम गोदारा , कपूर पटावरी ,नथाराम मेघवाल, लूण राम भाटी
जैसाराम मेघवाल, लूणाराम बावरी, ओमप्रकाश इन्दोरिया, ओमप्रकाश साखोलिया ,मालाराम नाई, अर्जून हरिजन , जगदीश बेरा , सुखराम गोदारा, बालूराम सिंह , मनोज संचेती, मुकेश नाई, मुनिराम सारण, नान सोनी, नोरतमल
धन जी सीवल ,रामुराम बांगड़वा, आदि इस कार्यक्रम के साक्षी बने।