टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर-29 अगस्त। बीकानेर के दो युवा शाइरों असद अली असद व इरशाद अज़ीज़ के राजस्थान उर्दू अकादमी,जयपुर के सदस्य मनोनित होने की खुशी में पर्यटन लेखक संघ-महफिले अदब की जानिब से होटल मरुधर हेरिटेज में सम्मान समारोह रखा गया जिसमें शाल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर दोनों का सम्मान किया गया।
इंजी निर्मल कुमार शर्मा ने इरशाद अज़ीज़ को व शाइर ज़ाकिर अदीब ने असद अली असद को शाल ओढ़ाया।इस अवसर आयोजक संस्था के डॉ ज़िया उल हसन क़ादरी ने कहा कि उम्मीद है कि दोनों सदस्य उर्दू के हक़ में बेहतर कार्य करेंगे।साथ ही बीकानेर को भी उर्दू अकादमी के कार्यक्रमों से जोड़ेगें।
इस अवसर पर मौलाना अशरफी,वली मुहम्मद गौरी वली,इस्हाक़ गौरी शफ़क़,इम्दादुल्लाह बासित,अमित गोस्वामी,सागर सिद्दीकी, राजेन्द्र स्वर्णकार,शारदा भारद्वाज, अब्दुल जब्बार जज़्बी,मुइनुद्दीन मोईन,क़ासिम बीकानेरी व शकील अंसारी सहित अनेक शाइर मौजूद थे।