बीकानेर 23 अगस्त । बाबा रामदेवजी के मेले के अवसर पर कवि गीतकार बाबूलाल छंगाणी के राजस्थानी एलबम “भादवो आयो रे बाबे रे मेले जावणों” का लोकार्पण किया गया । कार्यक्रम में कवि बाबूलाल छंगाणी ने लोकार्पित रचना का सस्वर पाठ किया।
शिव निवास बर्तन बाजार में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अजय जोशी ने कहा कि बाबा रामदेवजी जन जन की आस्था के केंद्र है । उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद आयोजित बाबा के मेले का जन जन में व्यापक उत्साह और जोश है । कार्यक्रम अध्यक्ष प्रेरणा प्रतिष्ठान के प्रेमनारायण व्यास ने कहा कि लोकार्पित रचना में बीकानेरी लोक जीवन की आस्था और उल्लास का जीवंत चित्रण है । कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि कवि बाबूलाल छंगाणी की इस रचना में आम जनजीवन की भाषा और उल्लास है । लेखक अशफाक कादरी ने कहा कि बाबूलाल छंगाणी की रचनाओं में मानवीय प्रेम और सद्भाव का अहसास है । युवा गायक लोकेश चुरा ने लोकार्पित रचना को सुमधुर स्वरों में प्रस्तुत किया । लोकार्पित रचना का संगीत गोपाल चौधरी ने सृजित किया । कार्यक्रम में शिवम उपाध्याय, सौरभ स्वर्णकार ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।