श्री डूंगरगढ़ 21 अगस्त । साधारण सभा की बैठक निर्मल कुमार पुगलिया की अध्यक्षता में रविवार ,प्रातः 11 बजे महाराणा प्रताप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भवन,श्रीडूंगरगढ़ में प्रारम्भ की गई। सर्व प्रथम संस्थान के मंत्री गोपाल राठी ने गत अवधि का का प्रबंध समिति के कार्यकाल का विवरण प्रतिवेदन सदस्यो के समक्ष रखा।जिसे सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से पारित किया गया। संस्थान अध्यक्ष निर्मल कुमार पुगलिया ने अध्यक्षीय दायित्व ग्रहण करने के पश्चात आज दिनांक तक की कार्य अवधि में विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए सभी का आभार जताया और संस्थान एवं विद्यालय के उतरोत्तर विकास की मंगल कामना की। तत्पश्चात चुनाव अधिकारी श्री के एल जैन ने चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ होने की घोषणा की। उपस्थित सभी सदस्यों ने गहन विचार विमर्शोप्रान्त सर्व सम्मति से गोपाल राठी को अध्यक्ष और श्री जगदीश प्रसाद स्वामी को मंत्री निर्वाचित घोषित किया।अन्य पदाधिकारियों,कार्य समिति सदस्यों के चयन के लिए अध्यक्ष और मंत्री को सर्व सम्मति से अधिकृत किया गया। निर्मल कुमार पुगलिया ने सभी का आभार ज्ञापित करते हुए बैठक की कार्यवाही सुसम्पन्न की गई।