रामदेव पैदल यात्रियों की सेवा के लिए नोखड़ा के लिए फ़न्ना बाबू ने गाड़ी को रवाना किया

0
173

बीकानेर 25 अगस्त । श्री बाबा रामदेव जी की कृपा से बीकाजी के चेयरमैन शिवरतन अग्रवाल (फन्ना बाबू ) ने ध्वजा लहरा कर सेवादारों को नोखड़ा के लिए रवाना किया। नोखड़ा में नवनिर्मित मंदिर (यह मन्दिर बीकाजी ने ही बनवाया है) में भोजन व्यवस्था, दूध जलेबी, चाय बिस्कुट, रसना ज्यूशअप एवं फव्वारों से पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग नहाने की भी व्यवस्था है और पुरुष और महिलाओं के लिए शौचालय भी बनाए हुए हैं। सेवा में चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध रहेगी। यह सेवा दिनांक 25 से 31 अगस्त तक जारी रहेगी।