बीकानेर 20 अगस्त । पंचशती सर्किल सादुल गंज स्थित युगांतर एमजेपी इंटरनेशनल सेकेंडरी स्कूल मैं आज आर्चरी एकेडमी का शुभारंभ किया गया। विख्यात तीरंदाजी कोच अनिल जोशी एवं आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल के सीईओ आदित्य स्वामी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर तीरंदाजी अकादमी का उद्घाटन किया गया।
विद्यार्थियों को भारतीय परंपरा के अनुसार अनिल जोशी ने धनुष-बाण एवं उसके द्वारा अपने लक्ष्य को निर्धारित करने के लिए एकाग्रता हेतु प्रेरित किया। बीकानेर में तीरंदाजी के प्रति बढ़ते हुए आकर्षण से भी परिचित करवाया। खेलों में राज्य सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सुविधाओं एवं खिलाड़ियों के बढ़ते सम्मान के बारे में भी विस्तार से बताया गया। आर एस वी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने आरएसवी द्वारा खेलों के क्षेत्र में स्थापित किए जा रहे नए आयामों की जानकारी, विद्यार्थियों के खेलों के प्रति बढ़ते रुझान के बारे में विस्तार से चर्चा की।
आर एस वी के संयोजक रविंद्र भटनागर ने अपने स्वागत भाषण में श्री अनिल जी का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को एकाग्रता पर विशेष ध्यान देने हेतु कहा क्योंकि तीरंदाजी भी एकाग्रता का ही खेल है। अभिभावकों व विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों एवं धनुष बाण के बारे में भी पूछे गए प्रश्नों के जवाब श्री अनिल जी ने सरलता पूर्वक दिए। सीईओ आदित्य स्वामी एव रविंद्र भटनागर ने माल्यार्पण कर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर का स्वागत किया। श्री अनिल जी ने टारगेट पर तीर चला कर निशाना साधा साथ ही आदित्य स्वामी, रविंद्र भटनागर, प्राचार्य ज्योति खत्री एवं कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती रितु शर्मा ने भी लक्ष्य पर निशाना साधा। कुछ विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने भी धनुष हाथ में लेकर लक्ष्य साधने का प्रयास किया।