बीकानेर 25 अगस्त । गायों में बढ़ रहे लम्पि रोग की रोकथाम के लिए केंद्र द्वारा तैयार किये गए गोट पोक्स के टीके को बीमार गायों को सीघ्र लगवाए जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे पत्र में पशु क्रुरता निवारण समिति के पूर्व अध्यक्ष श्रेयांस बैद ने बताया की आर सी डी एफ सी द्वारा 21 लाख टीके क्रय किये गए थे उन टीकों को बीकानेर जिले में भी व्रहद् रूप से लगवाया जाए । तडफ़ तडफ़ कर मर रही गायों का पर्याप्त इलाज समय पर नही हो पाया तो प्रदेश में भी अनेक प्रकार के भयंकर संकट खडे हो जाएगें दूध की उपलब्धता गायों से और किसान का जीवन भी गायों में ही निहित है । वंही भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को मोबाइल यूनिट का पैसा दिया गया उससे 1962 नम्बर की एम्बुलेंस सेवा शुरू की जाए जो प्रत्येक 10 गांवों के लिए शुरू की गई है जिसको प्रदेश में समय रहते शुरू किया जाकर पशुओं में फैल रहे रोगों पर नियंत्रण पाया जा सकता है । लूणकरणसर को मिनी डैनमार्क भी कहा जाता है इस क्षेत्र में गायों की हालत गंभीर है । गायों के इलाज के लिए टीकाकरण व एम्बुलेंस को सीघ्र ही प्रदेश में शुरू करवाकर गौ वंश एवं किसान की दुर्गति होने से बचाने का विनम्र आग्रह किया है ।