लोकार्पण की पूर्व तैयारियों को लेकर संयुक्त निदेशक व सीएमएचओ ने किया गुसाईसर बड़ा पीएचसी का निरीक्षण

0
198

चिकित्सा अधिकारी व अन्य स्टाफ की नियुक्ति तथा जरूरी साजो सामान करवाया उपलब्ध

बीकानेर, 09 अगस्त। श्री डूंगरगढ़ तहसील के गुसाईसर बड़ा में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के लोकार्पण की पूर्व तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार संयुक्त निदेशक बीकानेर जॉन डॉ देवेंद्र चौधरी तथा सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर लोकार्पण तैयारियों की समीक्षा की। पीएचसी भवन का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के कर कमलों से किया जाना प्रस्तावित है।

भवन निर्माण मे भामाशाह स्वर्गीय प्रभाताई ओझा स्मृति सेवा संसथान नागपुर द्वारा लगभग़ डेढ़ करोड़ राशि व्यय की गई है। संस्था अध्यक्ष, मूलतः मूंडसर व हाल नागपुर निवासी रामकिशन ओझा द्वारा गुसाईसर बड़ा में 31,200 स्क्वायर फीट भूमि दान कर भवन निर्माण करवाया जा रहा है। भवन मे प्लास्टर व बिजली फिटिंग का कार्य अंतिम रूप से जारी है। 4 स्टाफ क्वार्टर भी निर्माणाधीन हैँ । उप स्वास्थ्य केंद्र से क्रमोन्नत हुए पीएचसी गुसाईसर बड़ा में मात्र एक एएनएम कार्यरत थी जहां सीएमएचओ डॉ अबरार द्वारा तत्काल चिकित्सा अधिकारी, लैब टेक्नीशियन व नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है तथा आवश्यक साजो सामान भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here