बीकानेर 10 अगस्त । बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की खस्ता हाल सड़को की सुध लेते हुए विधायक सिद्धि कुमारी ने विधायक निधि कोष से 2 करोड़ 65 लाख राशि के कार्यों की अनुशंसा की है, विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा राज्य सरकार द्वारा लगातार पूर्व विधानसभा को अनदेखा दिया जा रहा है विधायक कोष से पूर्व विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख सड़के,पार्क, चिकित्सा, शिक्षा, खेलकूद, पेयजल, गोशालाओ, में विकास कार्य किए जाएंगे, जिसमे इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में, सुदर्शना नगर , इंद्रा कॉलोनी, तिलक नगर, सुभाष पूरा, भीनासर के मुख्य मार्गो की सड़को का निर्माण, राजकीय बांठिया बालिका विद्यालय में तीन कक्षा कक्षों का निर्माण, उदयरामसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान की चारदीवारी का निर्माण, करणी सिंह मैदान में सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण, गांधी कॉलोनी के टीटी हॉल का सौंदर्यकरण, इंद्रा कॉलोनी के उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा उपकरण, सादुलगंज बी ब्लॉक पार्क में हाईमास्ट लाइट, चौधरी कॉलोनी के पार्क की चारदीवारी व सौंदर्यकरण, करणी नगर ए ब्लॉक में महाराजा करणी सिंह उद्यान में , नागणेची मंदिर पार्क, पत्रकार कॉलोनी, जय नारायण व्यास कॉलोनी के एक से 8 नंबर सेक्टर के सभी पार्कों का जीर्णोधार, शिवा बस्ती में सामुदायिक भवन का निर्माण, पवनपुरी एक नंबर सेक्टर में महिलाओं के लिए शौचालय का निर्माण, मुरली मनोहर गोशाला में गो सदन व चारदीवारी का निर्माण कार्य किया जाएगा जिससे आमजन को राहत मिलेगी और आगे भी पूर्व विधानसभा में किसी भी विकास कार्यों के लिए बजट की कमी नहीं होने देंगे।