बीकानेर, 01अगस्त । राजकीय डूँगर महाविद्यालय में मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान का शुभारम्भ किया गया,जिसके अन्तर्गत एन.एस.एस. के विद्यार्थियों एवं अन्य विद्यार्थियों को चुनाव आयोग के नवीन फार्म 6ख में अपना, अपने परिवार तथा मित्रों का आधार नम्बर जोङने हेतु महाविद्यालय की ई.एल.सी.नोडल अधिकारी डाॅ.नन्दिता सिंघवी तथा कार्यक्रम संयोजक डाॅ.साधना भण्डारी ने प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त उन्हें मतदाता पंजीयन सम्बन्धी जानकारी भी दी गयी। इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी डाॅ.मैना निर्वाण,एन.एस.एस.अधिकारी-श्री केसरमल,श्री राजेन्द्र सिंह और सम्पत भादु उपस्थित रहे।