बीकानेर 18 अगस्त । लम्पी स्कीन रोग (गांठदार त्वचा रोग) एक संक्रामक रोग है । इस रोग के कारण पशुओं की त्वचा पर गांठें होती हैं।जो ये बीमारी अभी भारत के कई राज्यों में फेल रही है इस कारण से काफी जीव जंतुओं में ये रोग फेल रहा है और जीव हानि भी हो रही हे।
इस रोग को देखते हुवे जय भवानी मंडल के अध्यक्ष जे एस लाल देरासरी,धनराज ओझा, ब्रजरतन भदानी बजरंग सुंथार,शंकर महाराज,गणेश भादानी,अर्जुन जोशी,श्याम भादानी, गोरीशंकर जोशी, लक्ष्य देरासरी और अन्य सभी गौ भक्तो के द्वारा हल्दी घी और विभिन्न जड़ी बूटियों द्वारा हर्बल रोटी और लड्डू को बनाकर शहरी परकोटा सुजानदेसर स्वरूपदेसर व गेमना पीर रोड पर पिछले कई दिनों से अलग-अलग इलाकों में जाकर गौ माता को दिया जा रहा है। जन्माष्टमी स्पेशल 1 क्विंटल हर्बल लापसी बनाकर गौ माता को दी जाएगी ।ओर कई अनुभवी चिकित्साओ के द्वारा इलाज निरंतर जारी है।