बीकानेर, 01 अगस्त। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने सोमवार को प्रताप बस्ती के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक कोष से नवनिर्मित कक्ष और बरामदे का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालयों में सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। विधायक निधि से भी जरूरत के मुताबिक स्वीकृतियां जारी की गई है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस स्कूल के कक्षा कक्ष और बरामदे के निर्माण पर 6 लाख रुपए व्यय किए गए हैं। उन्होंने विद्यालय की चारदीवारी और शौचालय निर्माण के लिए तकमीना बनाकर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रताप बस्ती का यह स्कूल उनके द्वारा वर्ष 1980 में स्थापित करवाया गया था। आज यह उच्च माध्यमिक स्कूल के रूप में क्रमोन्नत हो चुका है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सभी शैक्षणिक संस्थाओं में साधन, संसाधन और सुविधाओं में वृद्धि की जा रही है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि विद्या अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाती है तथा मनुष्य को विनयशील बनाती है। मनुष्य के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बच्चों से विभिन्न प्रश्न पूछे तथा उन्हें मोबाइल और टेलीविजन से दूर रहने की सीख दी।
इस दौरान स्कूल के विकास में योगदान देने वाले भामाशाहों तथा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। प्रधानाध्यापिका सीमा वर्मा ने विद्यालय की गतिविधियों के बारे में बताया।
इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, अधिशाषी अभियंता जे.पी. अरोड़ा, पार्षद शिव शंकर बिस्सा, प्रफुल्ल हटीला, देवी सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।