बीकानेर 28 अगस्त। लंपी चर्म रोग से ग्रसित गायें लगातार मर रही है व घायल हो रही है। सरकार की तरफ से लगातार हो रहे उपचार की कोशिश में लगे हुए हैं। इसके अलावा भी आमजन भी लगातार सहयोग अपने स्तर पर कर रहे हैं उसी तरह आयुर्वेदिक सर जी कैसे हो उपचार करने की कोशिश कर रहे हैं ।
ब्लॉक पशु चिकित्सा हेल्थ ऑफिसर, पशुपालन विभाग कोलायत के नोडल अधिकारी डॉक्टर जगदीश वैष्णव शिव शक्ति मलहम के रामदेव अग्रवाल से संपर्क करके गायों के उपचार के लिए मलहम लेकर गए मलहम ले जाने के बाद गायों के लगाई जिससे घावों में सुधार नजर आने लगा । रामदेव अग्रवाल को चिकित्सक नेने बताया कि हमने शिवशक्ति मलहम का लम्पी ग्रस्त गायों के घावों पर लगाया इसके चमत्कारिक परिणाम देखने को मिले। वैष्णव ने बताया कि मलहम लगाने के बाद
घाव 5-7 दिन मे बिल्कुल सुख गये । कोई मवाद, कीड़े घाव मे नहीं पड़े। रामदेव अग्रवाल ने बताया कि गायों में सुधार को देखते हुए अनेक गौशालाओं से शिव शक्ति मलहम के लिए फोन आने लगे हैं और गायों के इलाज के लिए मलहम भी फ्री दी जा रही है।