बीकानेर 25 अगस्त । राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं एकीकृत आयुर्वेदिक मेड़िकल कॉलेज बीकानेर की ओर से शुगर के मरीज़ों के लिए शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में बड़ी संख्या में शुगर के मरीजों ने लाभ उठाया । वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं शिविर प्रभारी डॉ. राजेन्द्र विश्नोई ने बताया कि शुगर के मरीजों हेतु हमने विशेष औषधि तैयार की है जिसे मरीजों के सेवन हेतु सात दिनों के लिए दी गई । प्रतिदिन फोन से उनकी जानकारी जुटाई जाएगी । उन्होंने बताया कि यह दवाई बांद्रा बास स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में निशुल्क उपलब्ध रहेगी। शिविर में सह प्रभारी डॉ. महिमा गुजराल, कम्पाउंडर विपिनकुमार परिचारक धनराज और पप्पूसिंह भाटी ने अपनी सेवाएं दी ।